वित्त मंत्री ने आदिवासी विकास महाकुंभ मेले में किया संबोधन।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर विधानसभा चुनाव

राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेले में वित्त मंत्री ने किया संबोधन

दुबियाखांड़ में आदिवासी समाज के उत्थान पर चर्चा
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू के दुबियाखांड़ में आयोजित राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेले में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने समाज के उत्थान और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की साक्षरता दर को बढ़ाना और हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर देना सरकार की प्राथमिकता है।

शिक्षा और विकास को प्राथमिकता
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार आदिवासी समाज को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। शिक्षा के अभाव में समाज पीछे रह जाता है, इसलिए सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चमरा लिंडा, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद और सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *