UCC BJP JMM CONGRESS LOKSABHA ELECTION

UCC लागू होने से मिट जाएगी आदिवासियों की पहचान- बंधु तिर्की।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर विधानसभा चुनाव

झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) से सभी के अधिकारों का हनन होगा। इसे किसी भी हाल में लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि, देश की संस्कृति और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। तिर्की ने कहा कि, इस बार का लोकसभा चुनाव अपने खेत-खलिहान, जंगल-जमीन, संविधान और प्रकृति-संस्कृति को बचाने वाला चुनाव है। अभी थोड़ी-सी भी लापरवाही घातक हो सकती है। बंधु तिर्की लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के प्रचार के लिए पहुंचे थे।

बेड़ो के महादानी मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि, लोकसभा का चुनाव आम आदमी की अपनी संविधान के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ ही अपनी संस्कृति, आपसी एकजुटता और सद्भाव को बचाने की भी है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस, केवल और केवल मुद्दों पर आगे बढ़ते हुए 30 लाख खाली सरकारी पदों को भरने के अलावा, महालक्ष्मी योजना में प्रत्येक परिवार की महिला को एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने, प्रत्येक युवा को अप्रेंटिसशिप के साथ ही एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने, स्वास्थ्य बीमा की राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवाने के मुद्दे के साथ लड़ रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी धार्मिक उन्माद भड़काकर और हिंदू-मुस्लिम का अपना पुराना तराना छेड़कर चुनाव जीतना चाहती है।

चुनाव सभा में अपने संबोधन में गठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि, लोकतंत्र में चुनाव होता रहता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी निम्न सोच, जातीयता से भरी भावना, संकीर्ण विचार और मर्यादा विहीन व्यवहार का ऐसा प्रदर्शन किया है जो भारतीय लोकतंत्र में अबतक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया था। भगत ने कहा कि, महात्मा गांधी के विचारों और संविधान में दिये गये अधिकारों के अनुसार प्रत्येक जाति, धर्म, समुदाय के लिये अधिकारों का प्रावधान किया गया है और यदि भाजपा का वश चले तो आनेनवाले दिनों में चुनाव भी नहीं होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बात को खुलेआम कहा है कि देश के असली मालिक आदिवासी ही हैं और उनके हित के साथ कभी भी समझौता नहीं किया जा सकता। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद सरना धर्म कोड को सबसे पहले लागू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके नेताओं के छल का सबसे बड़ा कारण यह है कि वह झारखण्ड के खनिज संसाधनों के साथ ही यहाँ के जंगल और जमीन के को भी लूटना चाहती है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि, 2014 में शुरू मोदी जी की तथाकथित लहर अब समाप्ति के कगार पर है. उन्होंने कहा कि 1925 में गठित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन सभी लोगों के खिलाफ काम किया जो देश की आजादी के प्रति समर्पित होकर आगे बढ़ रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं की नियत और नीति आज भी बदली नहीं है और वह लोगों को कमजोर कर उनपर शासन करना चाहती है. तिर्की ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोगों को आज जो घुसपैठिया लगते हैं वह वाकई में उनकी गलत नजर और नजरिया का परिणाम है और वह संविधान की भावना के खिलाफ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *