जैक बोर्ड की विफलता फिर उजागर, 10वीं परीक्षा का पेपर लीक
पेपर लीक से मचा हड़कंप
झारखंड में जैक बोर्ड की परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। 11 फरवरी से शुरू हुई 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान विज्ञान (सैद्धांतिक) और हिंदी के प्रश्नपत्र लीक हो गए। हालांकि, प्रारंभ में बिना जांच के बोर्ड इस मामले की पुष्टि नहीं कर पा रहा था, जिससे स्थिति और ज्यादा उलझ गई।
प्रश्नपत्र की पुष्टि के बाद बड़ा फैसला
आज जब परीक्षा में आया प्रश्नपत्र वायरल हुए प्रश्नपत्र से हूबहू मिलता हुआ पाया गया, तब जैक बोर्ड ने भी पेपर लीक की बात स्वीकार कर ली। बोर्ड ने अपनी जांच में भी लीक की पुष्टि की है।
पूरे राज्य में परीक्षा रद्द
लीक की पुष्टि होने के बाद जैक बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरे झारखंड में विज्ञान और हिंदी की परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी है। इससे छात्रों में नाराजगी और चिंता का माहौल बना हुआ है।