मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का वादा पूरा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। मंईयां सम्मान योजना के तहत 28 दिसंबर को लाभुकों के खातों में बढ़ी हुई ₹2,500 की राशि पहुंचनी थी। इस अवसर के लिए सरकार ने एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
लाभुकों की प्रतिक्रिया
लाभुक इस बात को लेकर संशय में थे कि उनके खातों में बढ़ी हुई राशि पहुंचेगी या नहीं। हालांकि, कई लाभुकों ने जानकारी दी कि उनके खातों में बढ़ी हुई राशि आ चुकी है। वहीं, कुछ लाभुक अब भी इस राशि का इंतजार कर रहे हैं।
चुनावी वादा और देरी का कारण
झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को ₹2,500 देने का वादा किया था। यह राशि दिसंबर महीने से मिलनी शुरू होनी थी और इसके लिए 11 दिसंबर की तारीख तय की गई थी। लेकिन तकनीकी खामियों के चलते इस प्रक्रिया में देरी हुई। इसके बाद 28 दिसंबर को अंतिम तारीख तय की गई।
सरकार का भरोसा और प्रक्रिया की शुरुआत
कार्यक्रम स्थगित होने के बावजूद, सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भरोसा दिलाया कि सरकार अपने वादे को हर हाल में पूरा करेगी। 28 दिसंबर से लाभुकों के खातों में राशि पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।