मांडर विधानसभा में शिल्पी नेहा तिर्की का नामांकन
इंडिया गठबंधन की साझा उम्मीदवार और कांग्रेस की प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया।
ऐतिहासिक भीड़ का उमड़ना
शिल्पी नेहा तिर्की के नामांकन कार्यक्रम में एक ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। उनके समर्थन में सैकड़ों समर्थक जुटे, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाते हैं।
सांसद पप्पू यादव का समर्थन
इस कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव ने शिल्पी तिर्की को आशीर्वाद दिया और कहा, “आज शिल्पी नेहा तिर्की किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनके कार्यों और भाषणों की चर्चा राज्य ही नहीं, पूरे देश में होती है। उन्होंने अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है।” यादव ने यह भी कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र में शिल्पी तिर्की की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है।
आशीर्वाद और मार्च
नामांकन से पूर्व, तिर्की ने अपने दादी से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मुड़मा शक्ति स्थल पर माथा टेका और कार्यक्रम स्थल बापू वाटिका मोराबादी पहुंचीं। वहां से उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए समाहरणालय, रांची पहुंची।
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की प्रतिक्रिया
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा, “मांडर हमारी पारंपरिक सीट रही है और कांग्रेस का पुराना गढ़ है। हमने इस भूमि को खून और पसीने से सींचा है। विरोधी जितनी भी ताकत लगा लें, जीत हमारी होगी। यह जीत मांडर की जनता की होगी।”