झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने एकबार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के आरोपी विष्णु अग्रवाल की मुलाकात पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि, भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। झारखण्ड में भ्रष्टाचार के जितने भी मामले सामने आये हैं। उन सभी की गहराई से और निष्पक्षता के साथ जाँच होनी चाहिये।
अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बंधु तिर्की ने कहा कि, भाजपा के जो नेता अपने आप को ईमानदार और महामानव बताते हैं वे बाबूलाल मरांडी भी मुलाकात के समय मौजूद थे। इससे साफ पता चलता है कि, भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचार के मामले में दोहरा रवैया है। तिर्की ने दोहराया कि प्रवर्तन निदेशालय वित्त मंत्रालय के अधीन ही है। जिसकी मंत्री निर्मला सीतारमण हैं। निर्मला-विष्णु और बाबूलाल की इस मुलाक़ात का मतलब हर कोई समझ सकता है। तिर्की में कहा कि, होना तो यह चाहिये की जिस प्रकार से ईडी ने विष्णु अग्रवाल को आरोपी बनाया है। उसमें उनकी मुलाकात सीतारमण से नहीं होना चाहिए।
तिर्की ने कहा कि, प्रधानमंत्री लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी बातें करते हैं। दूसरी ओर ऐसे आरोपियों के साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री की तस्वीर बहुत कुछ साबित कर देती है। उन्होंने कहा कि, अगर भाजपा संथाल में डेमोग्राफी की बातें करती है तो उन्हें अपनी उन्हीं आंखों से रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो जैसी जगहों को भी देखना चाहिये जहाँ आदिवासियों की आबादी लगातार घटती जा रही है।
खास बात यह भी है कि, इस कार्यक्रम का आयोजन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और एनजीओ के माध्यम से किया गया। इसका मक़सद राजनीतिक नहीं बताया गया। हालांकि, कार्यक्रम में ज्यादातर लोग भाजपा और संघ से जुड़े हुए थे। सूत्रों के मुताबिक चेंबर ऑफ कॉमर्स की आड़ में कार्यक्रम का परमिशन भी चुनाव आयोग से नहीं लिया गया।