H5N1 Avian Influenza BIRD FLU RANCHI JHARKHAND

रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रैपिड रिस्पांस टीम ने संभाला मोर्चा।

झारखंड/बिहार राष्ट्रीय ख़बर

रांची के होटवार इलाके में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन ने एहतियाती क़दम उठाना शुरू कर दिया है। प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों की वैज्ञानिक विधि से निस्तारण और संपूर्ण डिसइन्फेक्शन का काम तेज़ी के साथ किया जा रहा  है। रैपिड रिस्पांस टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। संक्रमित क्षेत्र के 1 किलोमीटर के दायरे में चिकन/ऐग शॉप और आसपास के क्षेत्र में कुक्कुट, अंडे आदि की जांच और  डिसइन्फेक्शन का काम शुरू कर दिया गया है।

H5N1 Avian Influenza BIRD FLU RANCHI JHARKHAND
बर्ड फ्लू के बाद एहतियात।

आपको बता दें कि, ICAR-NIHSAD भोपाल में क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची के कुक्कुटों के जांच के क्रम में H5N1 Avian Influenza की पृष्टि हुई है। उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा एहतियात के तौर पर क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार, रांची (संक्रमित क्षेत्र) से एक किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा/मृत कुक्कुटों/कुक्कुट उत्पाद एवं अण्डा की खरीद-बिक्री एवं परिवहन पर अगले आदेश तक रोक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *