भारतीय जनता पार्टी के बाद अब झारखंड मुक्ति मोर्चा भी चुनावी यात्रा शुरू करने जा रही है. पार्टी की ओर से मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत गढ़वा के बंशीधर नगर से होने जा रही है. यात्रा का नेतृत्व कैबिनेट मंत्री दीपिका पांडे सिंह के साथ ही काबिना मंत्री बेबी देवी और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन करेंगी.
मंईयां सम्मान योजना की सफलता से उत्साहित हेमंत सोरेन की सरकार इस यात्रा के माध्यम से विरोधियों को जवाब देगी. वहीं महिलाओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास भी करेगी. यही वजह है की यात्रा की शुरुआत तीन महिला चेहरों के साथ किया जा रहा है.
दूसरी तरफ भाजपा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत पूरे ताम झाम के साथ कर चुकी है. पार्टी के इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी. भाजपा के इस कार्यक्रम में तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से मंईयां सम्मान यात्रा के माध्यम से चुनावी राजनीति साधने की कोशिश है. इस बीच भारत निर्वाचन आयोग की टीम भी रांची पहुंच चुकी है. अंकरीब झारखंड चुनाव के तारीखों की घोषणा होना संभावित है.