geeta kora bjp jharjhand ranchi loksabha

झूठे वादे के कारण भाजपा नेताओं का हो रहा विरोध- कैलाश यादव।

झारखंड/बिहार राष्ट्रीय ख़बर विधानसभा चुनाव

सिंहभूम से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर हमले को लेकर पार्टी ने एडीजी को ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओंं का कहना है कि, डीजीपी समय देकर मौजूद नहीं रहे। बहरहाल, भाजपा ने गीता कोड़ा पर हमले को लेकर झामुमो और चंपई सोरेन सरकार को घेरा है। इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को भी इस बाबत लिखित शिकायत दी गई है।

 

geeta korabjp
rjd
jharkhand
एडीजी से गीता कोड़ा मामले की शिकायत.

गीता कोड़ा मामले को लेकर सत्ताधारी दल राजद के प्रदेश महासचिव और पार्टी के मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होने कहा है कि, PM मोदी का झूठी गारंटी के कारण उपेक्षित जनता जनार्दन बीजेपी सांसदों का देशभर में विरोध कर रही है। भ्रष्ट नेताओं को बीजेपी में शामिल कर मोदी वाशिंग मशीन में बेदाग किया जा रहा है। कैलाश यादव ने बीजेपी सांसदों का लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, बीजेपी का मतलब बड़का जुमलेबाज पार्टी है। बीजेपी के शीर्ष नेता पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सरीखे नेताओं ने 2014 लोकसभा चुनाव से अबतक देश की जनता से किए गए सैकड़ों वादों में एक भी वादे पूरा नही किया है।
आगामी 2024 लोकसभा आम चुनाव में भाजपा के लगातार झूठे सपने दिखाने के कारण देशभर के युवाओं और महिलाओं में काफी रोष व्याप्त है। देश के भोली भाली जनता जनार्दन को बीजेपी नेताओं ने सिर्फ झूठे जुमले गढ़ ठगने का काम किया है। जिस कारण इनके सांसदों का देशभर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। देश में प्रचंड बेरोजगारी, बेतहाशा महंगाई, युवा, महिला सुरक्षा, खस्ताहाल उद्योग धंधा जैसे अनेकों विषय हैं जिस कारण लोग सांसदों का विरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *