झारखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान JDU के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार मौजूद रहे।
दोनों नेताओं के बीच चर्चा के दौरान झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। चर्चा के दौरान जदयू के राज्यभर में फैले नेताओं और पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने पर सहमति बनी है।
खास बात यह है कि, बिहार में जदयू और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रही है लेकिन झारखंड में जदयू चुनावी मैदान से दूर है। हालांकि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो इस बात की वकालत करते रहे हैं कि, झारखंड में जदयू को चुनाव लड़ना चाहिए।
झारखंड में जदयू के साथ गठबंधन नहीं होने की वजह से भाजपा ने भी सीटों के बंटवारे में जदयू को कोई हिस्सा नहीं दिया।
NDA की बैठक पिछले दिनों बाबूलाल मरांडी की आवास में हुई जिसमें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो समेत तमाम घटक दल मौजूद रहे। देखना दिलचस्प होगा कि, क्या आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी जदयू को कोई सीट देती है या फिर लोकसभा चुनाव की तरह ही जदयू अलग-अलग पड़ी रहती है।