CONGRESS RAHUL GANDHI JHARKHAND RANCHI LOKSABHA ELECTION

झारखंड में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं देना चिंताजनक।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर राष्ट्रीय ख़बर विधानसभा चुनाव

रांची: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के राजनीतिक सलाहकार सांसद सैयद नासिर हुसैन से रांची के होटल रेडिसन ब्लू में एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई। जिसमें कांग्रेस लीडर मंजूर अहमद अंसारी, फुरकान अंसारी, खुर्शीद हसन रूमी आदि शामिल थे। इस दौरान कांग्रेस के सीएलपी लीडर आलमगीर आलम, सुबोधकांत सहाय, विनय सिन्हा दीपू, शांतनु मिश्रा, रियाज अंसारी मौजूद रहे।

मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि, झारखंड में 7 सीटों पर एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं देने से झारखंड के मुसलमानों में काफी मायूसी है। लिहाज़ा, मुस्लिम समाज विक्ल्प की तलाश कर रहा है। अभी भी मौका है गोड्डा में 22 फीसदी मुसलमान हैं। एक उम्मीदवार वहां से दिया जा सकता है। आप आला कमान को झारखंड के मुसलमानो का संदेश दीजिए और एक टिकट यहां से मुसलमान को देने का फैसला कराएं।

प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर भी अपनी नाराजगी जताई के रांची जैसे सीट को अभी तक होल्ड पर रखा गया है। जबकि दूसरे पार्टी जिससे हमको लड़ाई लड़नी है वे युद्ध स्तर पर वोटिंग कम्पेन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *