LOCO PILOT JHARKHAND RANCHI RAIL DIVISION

गर्मी से लोकों पायलटों की हालत खराब। वर्कप्लेस में AC लगाने की मांग।

झारखंड/बिहार राष्ट्रीय ख़बर

रांची समेत पूरे झारखंड में भीषण गर्मी पड़  रही है। ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में लोको पायलटों की हालत समझी जा सकती है। रेल इंजन में तापमान 55 डिग्री तक पहुंच जाता है। इससे लोको पायलट की शारीरिक हालत खराब हो जाती है।

रेलवे बोर्ड ने रेलवे के सभी वर्कप्लेस में AC लगाने की बात कही है। बावजूद इसके रांची रेलमंडल अंतर्गत चलने वाले ट्रेनों में इंजन का परिचालन पुरानी पद्धती से किया जा रहा है। इससे नाराज होकर रांची रेल डिवीजन के ट्रेन चालकों और सह चालकों ने मुंडी गरम प्रदर्शन किया। रांची डीआरएम कार्यालय के सामने किए गए इस प्रदर्शन को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया गया। प्रदर्शन के कारण किसी भी ट्रेन का परिचालन बाधित नहीं हुआ। संगठन की मांगों में प्रमुख तौर पर लोकोमोटिव में डेटोनेटर सहित सभी टूल्स से युक्त टूल बॉक्स जल्द लगाना। सभी लोको में AC लगाना और खराब एसी को शीघ्र बदलना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *