पद और दायित्व से इस्तीफा
आजसू पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव एस अली ने अपने पद और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है।
निजी व्यस्तता का हवाला
एस अली ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को पत्र लिखकर अपनी निजी व्यस्तताओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी से पार्टी के काम को जारी रखने में सक्षम नहीं हैं। एस अली ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि यह निर्णय उन्होंने पूरी स्वेच्छा से लिया है।
आजसू में इस्तीफे का दौर
इससे पहले युवा आजसू के 60 से ज्यादा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस्तीफा दे चुके हैं। सामूहिक इस्तीफे के बाद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा था कि, कुछ लोग पार्टी के लिए काम करते हैं तो कुछ लोग पार्टी से फायदा उठाने के लिए दल के साथ जुड़ते हैं। ऐसे लोगों के जाने से पार्टी को नुकसान नहीं होगा।
नीरू शांति भगत का इस्तीफा
लोहरदगा से आजूस पार्टी की उम्मीदवार रही नीरू शांति भगत ने भी पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था। अपने इस्तीफे में उन्होने पार्टी की कार्यशैली, व्यवहार और निर्णयों पर सवाल उठाए थे।