JSSC PGT के सफल छात्रों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. फाइनल मेरिट लिस्ट की मांग को लेकर छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. आपको पता है कि, 9 मार्च 2024 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए JSSC ने लिस्ट जारी किया लेकिन फाइनल मेरिट लिस्ट निकालने को लेकर कोई तिथि अबतक तय नहीं है। छात्रों की माने तो जब इस बाबत आयोग से संपर्क किया गया तो लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को कारण बताया गया।
आपको पता है की पार्लियामेंट्री इलेक्शन के नोटिफिकेशन के बाद कोई भी काम बिना चुनाव आयोग की अनुमति के नहीं किया जा सकता है। लिहाजा, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भी आगे कदम बढ़ाने से गुरेज कर रहा है। छात्रों ने इस बाबत चुनाव आयोग से भी संपर्क किया और जानना चाहा कि, आचार संहिता लगने से पहले अगर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई तो क्या उसे आचार संहिता के दौरान पूर्ण नहीं किया जा सकता है। PGT के सफल छात्र तनवीर आलम ने बताया कि, उन्हें आयोग की तरफ से जानकारी दी गई की जेएसएससी अगर इस बाबत परमिशन मांगता है तो चुनाव आयोग परमिशन देने में पीछे नहीं हटेगा।
छात्रों का साफ कहना है कि, जेएसएससी के तरफ से ही कदम आगे नहीं बढ़ाई जा रहे हैं जिसकी वजह से 7 सब्जेक्ट का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है। छात्रों का कहना है कि, भले ही आचार संहिता की वजह से रिजल्ट जारी न किया जाए लेकिन जो प्रक्रिया है उसे संपन्न करा लिया जाना चाहिए। फिलहाल, आयोग के तरफ से अबतक कोई विधिवत जानकारी नहीं दी गई है। छात्रों को भरोसा है कि, जल्द ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग फाइनल लिस्ट जारी करेगा।